रादौर शहर के प्रिया चैरिटेबल आंखों के हॉस्पियल में बुधवार को महाराजा शूरसेन सैनी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज प्रदेश सचिव संदीप सैनी के नेतृत्व में मनाई गई संदीप सैनी ने कहा है महाराजा शूरसैन सैनी के जीवन व आदर्शों को याद करते हुए हमें उनको अपनाना चाहिए। जन कल्याण का भाव हमेशा आपसी प्रेम व सौहार्द की नींव रहा है।

हमारे बुजुर्गों ने हमेशा यही सीख दी है कि जितना अधिक हम समाज को आपस में जोड़ेंगे, किसी जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति की सहायता करेंगे तो उतनी ही राष्ट्र की उन्नति होगी। महाराजा शूरसैन के जीवन व दर्शन को अगर हम पूरी गंभीरता से देखें तो अनेक ऐसे क्षण दिखाई देते हैं जब उन्होंने किसी दीन दुखी की सेवा व रक्षा के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया था। उनके जीवन का मूल मंत्र था कि समाज का प्रत्येक गरीब व्यक्ति उनके राज व परिवार का ही अंग है। उसके दुखों व चिता को दूर करना एक राजा का सर्वप्रथम कर्तव्य है संदीप सैनी ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। सभा की ओर से आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती बारे भी रूपरेखा बनाई , ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश सचिव संदीप सैनी ने भारत सरकार, हरियाणा सरकार से मांग की की महाराजा सुर सैनी की जयंती पर उनके नाम से स्कूलों में पाठ पढ़ाया जाए इस अवसर पर अभिषेक पंडित,रानी सैनी, डॉक्टर अरुण सैनी,मनोज सैनी, सुरजीत सैनी,प्रवीण कुमार,बिंदर सैनी,कोमल,संदीप सैन,विराज सैनी,जगन चौहान,सोनू सैनी,संजय सैनी,श्याम सैनी,आदि उपस्थित थे




