दिनांक 17-12-2023 को विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) रूडकी हरिद्वार की इकाई द्वारा स्पर्श गगा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत गणेशपुर रुड़की के घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। तथा कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा के द्वारा सभी स्वयंसेविकाओं को सफाई और स्वच्छता के महत्व को समझाया गया। इस गंगा सफाई अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने श्रमदान किया। इस सफाई अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी द्वारा किया गया। इसके पश्चात जन जागरूकता रैली निकाली गई तथा इसका समापन गणेशपुर घाट पर किया। इस अभियान में सभी लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने और गंगा में कचरा ना फेंकने की अपील की गई । इस सफाई अभियान में कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा तथा उनकी सहयोगी अध्यापिकाएं श्रीमती नेहा त्यागी ने इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।