Latest Update

दिल्ली रोड मोहनपुर में एक दुकान में लगी भयंकर आग

आज दिनांक 15 दिसंबर 2023 को प्रातकाल कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा सूचना दी गई कि दिल्ली रोड मोहनपुर में एक दुकान में भयंकर आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो मोहनपुरा में सड़क किनारे एक टायर के खोखे में भयंकर आग लगी थी फायर यूनिट द्वारा तुरंत मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को बुझाना शुरू किया एवं थोड़ी ही देर में आग पर काबू कर लिया गया एवं आग को आसपास की दुकानों एवं आवासीय बस्ती की ओर बढ़ने से रोक लिया गया कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से आग पर पूर्णता काबू कर लिया गया आग उक्त धोखे दुकान में रखे काफी सारे टायर आदि अन्य सामान जल गया है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है आग समभवत शॉर्ट सर्किट होने से लगी प्रतीत होती हैदुकान खोखा स्वामी सलीम पुत्र श्री अब्दुल हक निवासी मोहम्मदपुर थाना मंगलौर स्वयं मौके पर ही मौजूद था थाना सिविल लाइन रुड़की से चेतक पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद थे वाद अग्निशमन कार्य उपरांत घटना के संबंध में कंट्रोल रूम की एवं 112 को भी अवगत करा दिया गया है

घटनास्थल पर गई टीम का विवरण

1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा

2 चालक विपिन सिंह तोमर

3 फायरमैन प्रमोद लाल

4 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा

मोटर फायर इंजन

UK 07 GA /0570

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS