भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद की रुड़की तहसील के गांव मेवाड़ खुर्द उर्फ नांगल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक और पूर्व ग्राम प्रधान विजयपाल सैनी के नेतृत्व में देसी गाय का पूजन करके सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया इस अवसर पर श्रीमती पवित्रा देवी श्रीमती ओम पैलेस देवी कुमारी सपना मांगेराम सुरेंद्र सिंह प्रदीप सैनी सुमित कुमार भोपाल सिंह बलबीर सिंह विजयपाल प्रजापति सुशील कुमार सहित अनेक महिला पुरुष और बच्चों ने भाग लिया विधि विधान से देसी गाय को हल्दी रोली चावल का तिलक लगाकर गो भक्तों ने रोटी गुड़ शक्कर अपने घर से लाकर अपने हाथ से खिलाई और गौ माता से अपने परिवार की खुशहाली की कामना धन्य धान्य पूर्ण खेती के कामना की सभी ने अपने परिवार में देसी गाय का पालन करके रासायनिक खाद का बहिष्कार करके देसी गाय आधारित जैविक खेती करने का संकल्प लिया इस अवसर पर भारत माता की जय भगवान बलराम की जय गौ माता की जय गौ माता का पालन हो हर घर में हर घर में इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि अभी तक उत्तराखंड सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित न के जाने पर गहरा रोष प्रकट किया तथा शीघ्र₹400 प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की उन्होंने 15 दिसंबर को 11:00 बजे गन्ना समिति दफ्तर रुड़की में होने वाली भारतीय किसान संघ हरिद्वार जनपद के जिला बैठक को सफल बनाने की अपील की जिसमें आगामी सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा और गन्ना मूल्य घोषित नहीं होने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी






















