
*कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार*
*दिनांक 10/12/2023*

*बैंक नक़बज़ानी का दूसरा अभियुक्त गिरफ़्तार*
*कब्जे से बरामद 01 अवैध नाजायज चाकू बरामद*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देश पर दिनांक 25-11-23 को शेफर मार्केट ललकुरती में पंजाब नेशनल बैंक में नक़ाब लगाकर सेफ़ तोड़ने का प्रयास करने के मामले में सिविल लाइन पुलिस द्वारा दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ़्तार कर लिया जिसके कब्जे 01 अदद अवैध चाकू बरामद हुआ इससे पूर्व 28-11-23को सौरभ पुत्र नथन निवासी ढँढेरा को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्त*

मोंटू उर्फ पाती पुत्र रमेश निवासी राजविहार कालोनी डंडेरा रूड़की जनपद हरिद्वार बाय
*बरामदगी*

01अदद नाजायज चाकू

*पुलिस टीम*
1-का0 95 सुरेन्द्र

2-का0 873 रंगमोहन
