
*आश्रय वेलफेयर फाऊंडेशन ऑफ़ इंडिया, आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित संस्था हैं, जो की विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे -एक भारत श्रेष्ठ भारत, सनातन, सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन और नशा मुक्ति जैसे अन्य समाजिक विषयों पर कार्य कर समाज व देश के उत्थान का कार्य कर रही है उन्होंने अपने कार्य को गति देने के लिए संघठन का विस्तार किया हैं !
08/12/2023 को सिविल लाइंस रुड़की में एक बैठक आयोजित कर संघठन विस्तार पर मंथन किया गया जिसमें *श्री अमित वर्मा जी को कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष (हरिद्वार), श्री ऋषभ चौधरी जी, ज़िला मंत्री (हरिद्वार), श्री राजीव चौधरी जी, ज़िला मंत्री (हरिद्वार), श्री दिनेश पुंडीर जी ज़िला मंत्री (हरिद्वार), श्री अंकित भारद्वाज जी, ज़िला मंत्री (हरिद्वार), श्री तुखार चांदना जी, नगर मंत्री (रुड़की)* को नवीन दायित्व दिए गए। इस बैठक में मुख्य रूप से फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर *श्री सुधांशु वत्स जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव कुमार जी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती शिल्पी सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा वंश भारद्वाज जी* उपस्थित रहे, साथ ही बैठक में जिला उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा जी, नगर अध्यक्ष सुशील पुंडीर भी मौजूद रहे। इसके अलावा जिला मंत्री प्रणव कौशिक जी, हिमांशु शर्मा जी, गंधर्व जी, ने भी पदाधिकारियों के निर्णय को सराहा और स्वागत किया।
