बटुक भैरव जयंती के अवसर पर पंचशील काली मंदिर में विशेष पूजन अर्चन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बताते चलें जैसे कि पंचशील काली मंदिर में हर मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ श्रद्धालुओं द्वारा किए जाता हैं जिसका संरक्षण मुख्य पुजारी श्री ओम जी वैदिक द्वारा किया गया। इसी क्रम में आज एक विशेष दिन होने की उपलक्ष में श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान चालीसा के 201 पाठ संपन्न किए गए। एवं रुड़की नगर के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं द्वारा बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भागीदारी की गई। श्री ओम जी वैदिक जी ने रुड़की की जनता से आह्वान किया कि प्रत्येक मंगलवार की शाम को पंचशील काली मंदिर में पहुंचे और भगवान हनुमान जी की चालीसा का यथाशक्ति अनुसार पाठन करें। इससे मस्तिष्क में ऊर्जा का संचार होता है। तथा सनातन धर्म में श्रद्धा का भाव बढ़ता है।
बटुक भैरव जयंती के अवसर पर पंचशील मंदिर में की गई विशेष पूजा अर्चना।
