कोतवाली सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक ने रात्रि में स्वयं गस्त के दौरान आईआईटी गेट के पास २.३० बजे रात बिना नम्बर की बाइक के दो बाइक में सवार तीन युवकों को चेकिंग में पकड़ा प्रभारी निरीक्षक स्वय रात्रि में क्षेत्र में राउंड पर थे।आरोपियों को यह मानते हुए की वे बिना नंबर की बाइक में किसी अपराध के उद्देश्य से घूम रहे थे तत्काल गिरफ़्तार कर लिया गया और दोनों बाइक को एमवी एक्ट में अलग से सीज किया है।
अभियुक्त गण को आज ही माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
अभियुक्त
1.शाहनवाज पुत्र इस्लाम निवासी पठानपुरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2. अंकित पुत्र धर्मपाल निवासी इब्राहिमपुर थाना गंग नहर हरिद्वार।
3. नीरज पुत्र प्रदीप निवासी वेस्ट अंबर तालाब थाना गंग नहर रुड़की हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1-si मनोज रावत
2.Asi बालम सिंह
2- हेड कांस्टेबल परवीन 3.कांस्टेबल अनिल शर्मा