रुड़की शहर में 6 दिसंबर 2014 को हुए बहुत चर्चित घटनाक्रम में शहीद हुए स्वर्गीय तुषार धीमान की पुण्यतिथि पर आज भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि उनके निवास स्थल पर हीअर्पित की गई।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से शहीद तुषार धीमान के पिता श्री सतीश कुमार धीमान उनकी माता श्रीमती किरण धीमान भाई विशाल धीमान, कुलदीप सूर्यवंशी ,आदेश धीमान, पंकज धीमान, सौरभ धीमान, रेखा धीमान, लोकतांत्रिक जन मोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ,पवन सैनी एवं गौरव धीमान आदि रहे उपस्थित।
शहीद तुषार धीमान की पुण्यतिथी पर की गई श्रद्धांजलि अर्पित।
