Latest Update

लगभग एक माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए 15 गढ़वाल यूनिट के सैनिक का शव गंगनहर से हुआ बरामद।

लगभग 10 -15 दिन पहले दुर्गा कॉलोनी से गायब हुई लड़की के सर्चिंग अभियान के दौरान एसडीआरएफ की टीम को एक शव बरामद हुआ। जो की महिला का शव ना होकर पुरुष का शव निकाला। जिसकी जांच पड़ताल करने के पश्चात यह मालूम पड़ा कि यह शव लगभग एक महा पूर्व 15 गढ़वाल राइफल के सैनिक जो की संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में में डूब गया था।

जिसका सर्चिंग अभियान लगभग एक माह से आर्मी के द्वारा किया जा रहा था। उसका निकला। इसकी पुष्टि आर्मी के अधिकारियों द्वारा कर दी गई है। एसडीआरएफ की सर्चिंग अभियान टीम में परमेंद्र धस्माना,दीपक, एचसी कपिल, सागर, गुड्डू,अनुज,अंकित, माहिपत शमिल रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज