Latest Update

एड्स के प्रति आम नागरिक का जागरूक होना जरूरी

रुड़की। नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय शिविर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अभिगृहीत ग्राम प्राथमिक विद्यालय हस्तमौली में आयोजित किया गया। चिकित्साधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ0 इन्दु सेमवाल ने विस्तृत रूप से एड्स के बारे में स्वयंसेविकाओं को बताया।

       चिकित्साधिकारी डा0 इन्दु सेमवाल ने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है जिसकी कोई दवाई नहीं है। बचाव ही इसका एक मात्र उपाय है। उन्होंने असुरक्षित यौन संबंध स्थापित न करने की सलाह दी तथा पति-पत्नि को एक दूसरे के प्रति पूर्णरूपेण वफादार रहने की सलाह दी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 शिवेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवियों को बताया कि एड्स एक वायरस के द्वारा फैलता है। यह एड्स रोगी का रक्त चढ़ाने या संक्रमित व्यक्ति को लगायी गयी सुई का प्रयोग करने से भी फैलता हैं।

       कालेज प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि एड्स बीमारियों का एक समूह है। एड्स रोगी की प्रतिरोधक क्षमता इतनी कम हो जाती है कि वह अनेक बीमारियों की चपेट में आ जाता है और अन्ततः लम्बी अवधि तक ये बीमारिया तब तक उसका पीछा नहीं छोड़ती है जब तक उसकी मृत्यु नहीं हो जाती है। फार्मेसिस्ट वंदना थापा ने अपने सम्बोधन में बताया कि एड्स पीड़ित गर्भवती माता से उसके गर्भस्थ शिशु को भी एच0आई0वी0 का शिकार होना पड़ता है। इसलिये शादी से पूर्व एच0आई0वी0 टैस्ट अवश्य करा लेना चाहिये।

       कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव तथा पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता ने सभी स्वयंसेवियों को परिवारजनों सहित ग्रामीणों को एड्स के बारे में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया। हस्तमौली विधालय के प्रधानाचार्य अजय चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से समाज में चलाये जा रहे एड्स विरोधी जागरूकता अभियान की प्रसंशा करते हुये इसे नियमित रूप से भविष्य में भी जारी रखने का सुझाव दिया।

       हिन्दी प्रवक्ता सविता धारीवाल व विज्ञान अध्यापिका नूतन ने इस अवसर पर स्वयंसेवियों को बेहिचक एड्स जैसी जानलेवा बीमारियों पर खुलकर बात करने की सलाह दी। स्वयंसेवी मानसी पंवार, पारूल, साक्षी, वंशिका रानी, अनुष्का, अंजू, ज्योति, मुस्कान, खुशबु, उमा चौहान, दिव्या गंगयान, प्राची, ज्योति, राधिका, अंशिका, पायल, काजल, निशिका, निक्की, मानसी, वसंुधरा, सरिता, लीलाक्षी, प्राची, अंजू,ने भी शिविर मंे अपने विचार व्यक्त कियें। इससे पूर्व खानपुर से हस्तमौली तक स्वंयसेवियों ने एड्स जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। स्वयंसेवियों ने अभिगृहीत ग्राम हस्तमौली के राजकीय विधालय की साफ-सफाई भी की।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS