हरिद्वार विश्वविद्यालय ने दिनांक 30.11.2023, दिन वृहस्पितिवार को भारतीय अंतरिक्ष वाॅल्ट एवं अनुसंधान, औडिसा के साथ समझौता ज्ञापन पर सी0ई0औ0 श्री अंकित चैधरी जी एवं हरिद्वार विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार ले0 श्री सुमित चैहान जी ने हस्ताक्षर किये।इस समझोता ज्ञापन का उद्देश्य हरिद्वार विश्वविद्यालय के छात्रों को आधुनिक तकनीक एवं औद्योगित आवश्यकताएं (तकनीकी क्षेत्र) में प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त दोनों पक्ष अनुसंधान एवं तकनीकी विकास के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगें, हरिद्वार विश्वविद्यालय छात्रों की उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस समझौते से छात्रों को नए-नए आयाम में कार्य सीखने एवं कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्र सेवा की भावना जाग्रत होगी।
इस अवसर पर संस्था के चांसलर श्री सत्येन्द्र गुप्ता, प्रो0 चांसलर श्री नमन बंसल, उप-कुलपति प्रो0 डा0 श्रीमति रमा भार्गव तथा निदेशक डा0 वी0के0 सैनी ने छात्रों और टी0 एण्ड पी0 के सभी स्टाफ के सहयोग की सराहना की और कहा काॅलेज हमेशा सभी विद्यार्थियो के लिए समय-समय पर ऐसे तकनीकी प्रशिक्षण, विशेषज्ञ व्याख्यान और कार्यशालाएं आयोजित करता है तथा छात्रो को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि उन्हें रोजगार के इस अवसर को ग्रहण करके अपनी योग्यता को सिद्ध करना होगा तभी तो हम सब आगे बढ़कर देश की उन्नति कर सकेगें।