Latest Update

वानप्रस्थी जन जागृति अभियान समिति, रूड़की और भारत स्वाभिमान (न्यास), पतंजलि योग समिति, रूड़की के तत्वधान में एक नि शुल्क 15 दिवस का योग शिविर, आज उपकारागार, रूड़की में अयोजित किया गया. योग शिविर में योग शिक्षिका सर्वेश गोस्वामी, रजनी कालरा, रश्मी कश्यप ने महिला बंदियों को और योग शिक्षक दिनेश दीवान ने पुरुष बंदियों को योग कराया। वानप्रस्थी जन जागृति अभियान समिति, रूड़की के अध्यक्ष कर्नल एम. पी. शर्मा ने शिविर के उदघाटन अवसर पर बोलते हुए कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि योग का उदगम भारत वर्ष में ही हुआ है। हमारे ऋषि मुनियों द्वारा योग का संदेश संपूर्ण विश्व में पहुचया है. योग किसी जाति और धर्म के लिए नहीं है, योग तो पूरी मानव जाति के कल्याण हेतु है. अपने सबोधन में उपकारागार, रूड़की के अधीक्षक जे.पी.दिवेदी ने सभी बंदियों को जीवन में योग अपनाने के लिए कहा ताकि जेल से जाने के बाद वे योग शिक्षक के रूप में अपना रोजगार कर सकें। आज के कार्यक्रम में वानप्रस्थी जे.के.शर्मा, विनोद मिश्रा,बंगाल सिंह,वृंदावनपाल,कर्नल रवीन्द्र बंसल,सर्वेश गोस्वामी मैडम, और भारत स्वाभिमान (न्यास), पतंजलि योग समिति, रूड़की से दिनेश धीमान, संजय सैनी, नंदकिशोर, रामभरोसे, सुरेश कुमार आदि ने भाग लिया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज