Latest Update

गन्ने से भरे ट्रक की चपेट में आकर युवती की मौत

पथरी। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर फेरूपुर गांव में ओवर लोड गन्ने से भरे ट्रक ने स्कूटी सवार युवती का कुचल दिया। जिसके कारण युवकी की मौत हो गई। युवती की मौत की वजह से सड़क पर भीड़ इक्ट्ठी हो गई। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क पर जाम लगाया। ग्राम फेरूपुर में गन्ने से भरे एक ट्रक में स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। जिसके कारण स्थानीय लोगों व युवती के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाया। मामला दलित युवती की मौत से जुड़ा होने के कारण भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया तथा जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास के थानों की पुलिस को भी बुलाया गया। मृतका का नाम सुषमा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम फेरूपुर पथरी पोस्ट ऑफिस में कार्य करती थी। रोज की भांति वह स्कूटी से गुरुवार को घर लौट रही थी। इस दौरान फेरूपुर तिराहे पर हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस हंगामा शांत कराने का प्रयास कर रही है। लोगों को आरोप है कि लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर ओवर लोड गाड़िया दौड रही है साथ ही पुराने ट्रक ओवर लोड कर गन्ने का ढुलान कर रहे हैं इसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS