Latest Update

आज दिनांक 28 नवंबर 2023 गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण और शिक्षक कल्याण समिति द्वारा रुड़की में पर्यावरण सुरक्षा, अपराध ,नैतिक विकास, अनुशासन और कानून का पालन करने के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन अ टल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया ! जिसमें रुड़की की पुलिस उपाध्यक्ष सुश्री पल्लवी त्यागी जी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक जी, करनल प्रदीप नैथानी जी श्रीमती गीता नैथानी जी समिति के महासचिव प्रभाकर पंत जी,तक्षशिला आईएएस इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिल्पी सिंह, सुरेश कुमार , रविंद्र चौहान , ललित मोहन जोशी और उत्तराखंड आंदोलनकारी श्री रविंद्र मं ममगाई ,श्रीमती दीपा कौशिक ,श्रीमती रेखा रावत, इश्तियाक अहमद , महेश गिरी अशोक जी, सुभाष जी, ममता जी, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ! पुलिस उपाध्यक्ष पल्लवी त्यागी द्वारा नशे पर प्रतिबंध , प्रदीप नैथानी द्वारा सैन्य सेवा के अनुभव तथा शिल्पी सिंह द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व तथा उसकी उपयोगिता का संदेश दिया गया ..

इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी नेवल विंग दीपा कौशिक ,रामकुमार वर्मा प्रदीप कुकरेती जी, पंकज बजवाल, सत्येंद्र कुमार, श्यामवीर राठी ,भारती गुप्ता, को पुरस्कृत किया गया तथा अतिथियों के साथ आवले का वृक्षारोपण करके पर्यावरण में सहयोग दिया गया,,

 कार्यक्रम के अंत में वृक्ष लगाओ देश बचाओ का संदेश देने के साथ-साथ अध्यक्ष शिल्पी सिंह ने सभी अतिथियों के आने पर धन्यवाद दिया…..

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज