राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूडकी के वैज्ञानिक डॉ. संजय के जैन को वर्ष 2022 के लिए इंडियन सोसाइटी ऑफ रिमोट सेंसिंग के ‘नेशनल जियोस्पेशियल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस’ (लाइफ टाइम अचिएमेंट अवार्ड) से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार डॉ. संजय जैन को राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के दौरान 28 नवंबर 2023 को सिम्बायोसिस इंटरनेशनल लावेल कैंपस पुणे में दिया गया। इस पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि के रूप में 1,00,000/- रुपये शामिल हैं। डॉ. जैन ने 1987 में राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूडकी में शामिल होने के बाद से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस अनुप्रयोगों के क्षेत्र में उलेखिनये कार्य किया।
यह पुरस्कार उन्हें रिमोट सेंसिंग और जीआईएस अनुप्रयोगों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया. डॉ जैन ने अपने कार्यकाल के दोरान रिमोट सेंसिंग तथा जीआईएस के क्षेत्र में संसथान की रिपोर्ट्स, 150 से अधिक शोधपत्रों का प्रकाशन, अनेक व्याखान, प्रशिक्षण कोर्स, तथा प्रोजेक्ट्स में अपना महतवपूर्ण योगदान दिया. डॉ. जैन ३० नवम्बर को संसथान में अपने 36 वर्ष से अधिक के कार्यकाल के बाद सेवानिर्वत हो रहे हैं.