Latest Update

सभी देवतुल्य पधाधिकारी बंधुओ को सादर प्रणाम

बंधुवर जैसा कि सभी को विदित है कि पिछले 17 दिनो से सिल्कियारा टनल उत्तरकाशी में हमारे 41 मज़दूर भाई फँसे है जिनकी सुरक्षा व सुरक्षित बाहर निकलने के लिये कल प्रातः 11 बजे भारतीय जनता पार्टी ओ॰ बी॰ सी॰ मोर्चा ज़िला रूड़की द्वारा शिव मंदिर सिविल लाइन रूड़की में पूजा अर्चना रखी गई है 

अतः आप सभी को सादर सूचित किया जाता है की कल दिनांक 28/11/2023 को प्रातः 11 बजे शिव मंदिर सिविल लाइन रूड़की पहुँचकर इस पूजा में अवश्य भाग ले ।पूजा कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय ज़िला अध्यक्ष ओ॰ बी॰ सी॰ मोर्चा भाजपा रूड़की श्री अनुज सैनी जी करेंगे , व विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी ओ॰ बी॰ सी॰ मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राकेश गिरी जी , राज्यसभा सांसद माननीय डॉ० कल्पना सैनी , ज़िला पंचायत अध्यक्ष माननीय किरण चौधरी , माननीय विधायक रूड़की प्रदीप बतरा व ज़िलाध्यक्ष भाजपा रूड़की श्री शोभाराम प्रजापति जी होंगे । अतः आप सभी से सानुरोध प्रार्थना है की आप समय पर पहुँचकर इस पूजा कार्यक्रम में भाग ले व सभी मज़दूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए भगवान से प्रार्थना करें । 

धन्यवाद 🙏🙏🙏

निवेदक 

प्रभात चौधरी 

प्रधुम्न पोसवाल जिलामहामंत्री ओ॰ बी॰ सी॰ मोर्चा भाजपा रूड़की

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज