3 यूके सी टी आर एनसीसी रुड़की द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर CATC 27 नवंबर से 6 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। एनसीसी शिविर का शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल अनूप व्यास जी एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल अजय नौटियाल जी के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर सूबेदार जगदीप सिंह सूबेदार रंगनाथन जी सूबेदार जी एम खरे पी कच्छप हवलदार रतीन जी वह अन्य पी स्टाफ तथा कॉलेजों के एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट रामकुमार लेफ्टिनेंट संजय कुमार लेफ्टिनेंट नपचियाल जी लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार थर्ड ऑफिसर अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे । इस शिविर में 500 एन0 सी0सी0 बालक व बालिकाएं एनसीसी से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षणों जैसे हथियार प्रशिक्षण मानचित्र प्रशिक्षण परेड / ड्रिल फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट पी0टी0 व खेल आदि जैसे विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा।