Latest Update

चांद का दीदार होते ही किया पिया का दीदार,खुशी में आतिशबाजी, आसमान दूधिया रोशनी में नहा विधायक प्रदीप बत्रा और समाजसेविका मनीषा बत्रा ने दी सभी को शुभकामनाएं और बधाई

रुड़की। करवा चौथ पर्व बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार और शिक्षा नगरी रुड़की में धूमधाम से मनाया गया। पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए दिन भर व्रत रखा तो वहीं धर्मनगरी के मंदिरों में भी पूजा अर्चना करने के लिए महिलाएं पहुंची। करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाएं दिन में 16 श्रृंगार कर सजी संवरी रही, जबकि दोपहर बाद महिलाओं ने कई जगहों पर एकत्रित होकर कथा सुनकर पूजा-अर्चना की। शाम को जाकर और अधिक उत्साह भरा माहौल देखा गया और जैसे ही चांद का दीदार हुआ तो सभी ने अपने पिया का दीदार किया। इसी के साथ आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ और काफी देर तक आसमान दुधिया रोशनी में नहाया रहा। सभी ने एक दूसरे को करवा चौथ पर्व की बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी करवा चौथ पर छाया रहा। रुड़की शहर में कई जगह है सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर करवा चौथ पर्व की खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने सोशल मीडिया के जरिए सभी महिलाओं को करवा चौथ पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी। वहीं समाजसेविका मनीषा बत्रा ने चांद का दीदार होते ही विधायक प्रदीप बत्रा का दीदार किया और करवा चौथ का व्रत खोला। उन्होंने शहर की सभी महिलाओं को करवा चौथ पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी।इस अवसर पर मिठाई भी वितरित की गई।वहीं जिले भर के बाजारों में भी खूब रौनक बनी रही। करवा चौथ पर्व को लेकर मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। पर्व को लेकर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। पर्व को लेकर बाजारों में भी चहल पहल देखने को मिली। व्यापार में बढ़ोतरी देख दुकानदार भी गदगद रहे। नव दंपतियों की ओर से रात के समय में होटल में पार्टी का आयोजन किया गया। शहर के सभी होटल सजे रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS