रुड़की के आसपास लगे क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों पर संज्ञान लेते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई। जिसमें आसफ नगर स्थित एक अनाधिकृत कॉलोनी एवं दूसरी बेल्डा के समीप हरिद्वार रोड पर बनाए जा रही अनाधिकृत कॉलोनी पर विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। जिसमें बताया जाता है कि उच्च पदाधिकारीयों द्वारा निर्देश दिए गए थे की रुड़की के आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से पनप रहे।अनाधिकृत कॉलोनी के धंधे पर नजर रखी जाए। जिसके मध्य नजर कार्यवाही करते हुए दोनों कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया है। वही कुछ तथाकथित समाजसेवी लोगों द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से बेसमेंट बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसको लेकर विभाग के द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है की किस प्रकार इस तरह के लोगों पर अंकुश लगाया जाए।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से बनाए जा रही कॉलोनी को किया गया ध्वस्त।
