Latest Update

अमीनगर सराय जिला बागपत में चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के 10वें स्थापन दिवस पर ट्रस्ट के स्थाई प्रशिक्षण केंद्र व कार्यालय का उदघाटन ट्रस्ट के अध्यक्ष चौ० तिलकराम भगत जी व अष्टकौशल महंत महावीर पुरी जी महाराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।

बाग़पत।इस अवसर पर ट्रस्ट के 13 अलग अलग राज्यों से आए ट्रस्टियों का भी स्वागत व अभिनंदन किया गया ।ट्रस्ट के 10 वर्ष पूरा होने पर ट्रस्ट की बालिकाओं ने मनमोहक व रंगारंग प्रस्तुति दी और उपस्थित सभी को अपने नाटक के माध्यम से प्रेरणा देने की कोशिश की ।महाराष्ट्र से रेखा सक्सेना, हिमाचल प्रदेश से दिनेश कुमार, हरियाणा से पवन कुमार व दिल्ली से प्रदीप शर्मा और रणवीर सिंह आदि ट्रस्टियों का स्वागत किया गया ।ट्रस्ट की जिला संयोजिका टीना चौधरी ने सभी महिला अतिथियों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देखकर अभिनंदन किया ।ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने मंच का संचालन किया और आए हुए सभी अतिथियों का फूल मालाओं और प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत व अभिनंदन किया ।रणवीर चौधरी ने कहा कि यह जिले का स्थाई केंद्र है जिस पर बालिकाएं नियमित रूप से अपना सिलाई कढ़ाई व पार्लर सीख सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं ।

इस केंद्र पर बालिकाओं और महिलाओं को रोजगार भी दिया जायेगा जो बालिका या महिला सीखकर अच्छा कार्य करेगी उसको रोजगार दिया जाएगा ।
इस अवसर पर राजीव गुप्ता, राकेश जैन, सत्तार अहमद, बार महामंत्री कपिल कुमार डेढा, नरेंद्र पंवार, डॉ० सुधीर शर्मा, विकास दाहिमा, वासुदेव कौशिक, प्रमोद तेवतिया, नितिन सिरोही, हैप्पी त्यागी, ऋषभ ढाका, विशाल दाहिमा, सचिन अहलावत, सचिन गुप्ता, रमाकांत शर्मा, जगरेश देवी, तनु, सर्वेश कुमार, अमित फौजी, कृष्णपाल शर्मा, राहुल शर्मा, कुलदीप सैनी, छितिज अहलावत, पंकज सिंह, मोनिका, तनु शर्मा, पूजा राजपूत, रिया, निशा, प्रवीण प्रधान, शिवा त्यागी, शीतल त्यागी, काजल खेला सारिका कश्यप, प्रीति प्रजापत व सैकड़ों की संख्या में बालिकाएं और महिलाएं उपस्थित रही ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज