भगवानपुर।* रायपुर और भगवानपुर में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में शुभ यात्रा निकाली गई शोभायात्रा और भंडारे का पूर्व राज्य मंत्री ने फीता काटकर किया। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राजा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के जीवन में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है बाकी महर्षि वाल्मीकि का जीवन समस्त समाज के लिए प्रेरणादायक है उन्होंने कहा कि जीवन की बुराइयों को छोड़कर अच्छाई ग्रहण की यह हम सबके लिए एक संदेश देने का काम करता है उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि रामायण के रचयिता थे उनकी महान रचनाओं से हमें ग्रंथ रामायण का सुख मिल पाया है

यह एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें मर्यादा सत्य प्रेम अद्भुत मित्रता और सेवक धर्म की परिभाषा को सिखाया गया है इस मौके पर अमित तलवार, रविंद्र तलवार, अंकित सोढ़ी, शुभम गोडियाल,आकाश गोडियाल,सागर गोडियाल, विकास सोढ़ी,संजीव सोढ़ी, सूरज चेरियाल , गौरव गावरिये, यशपाल तेशवर, अशोक सोडी, ब्रह्मपाल बोहतरे, सतपाल तेशवर,दीपक तेशवर, करण बहोतरा,सुशील सोड़ी, दीपक तेशवर ,सम्मी तलवार,तुषार सोडी, मोनू बोहतरा इत्यादि लोग उपस्थित रहे है!




