रविवार को अगर आप चूक गए तो हो सकता है कि आपके घर में पानी की किल्लत हो जाए. बिजली विभाग ने 29 अक्टूबर को सुबह 10बजे से दिन के 5 बजे तक पावर ग्रीड मेंटेनेंस कार्य को लेकर कई इलाकों की बिजली बंद रखने का निर्णय लिया सलेमपुर रामपुर मथुरा विहार इंडस्ट्रियल एरिया रामपुर नंद विहार पुरानी तहसील मच्छी मोहल्ला और ईदगाह चौक आजाद नगर नई बस्ती मकतूलपूरी प्रेम नगर सुनहरा मतलापुर में लाइट बंद रहेगी,विद्युत विभाग उपखंड प्रथम रामनगर रुड़की के अधीन 33/11 केoवीo न्यू रामनगर एव 33/11केoवीo पुराना रामनगर रुड़की से पोषित समस्त फीडर द्वारा सूचना पत्र दिया गया है उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन अधिशासी अभियंता मुख्यालय की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है,जिसमें साफ़ तौर से बताया गया है कि सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक लाइट बंद रहेगी
रुड़की में 29 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 5 बजे तक नहीं आएगी बिजली, इन क्षेत्रों में बाधित होगी आपूर्ति




