दिनांक 27/10/2023, दिन शुक्रवार को हरिद्वार विश्वविद्यालय में टेक्निकल क्लब ट्रोजन द्वारा बाईट क्येस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तकनीकी आधार पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 207 छात्रों ने प्रथम चरण में भाग लिया। 64 छात्र द्वितीय चरण में पहुचे जिसमें कठिन मुकाबला हुआ तथा 10 छात्र ने सफलतापुर्वक सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पत्र दिया एवं विजयी छात्रों को पुरस्कार दिया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन डा0 यशवीर सिंह ने किया तथा इस अवसर पर चांसलर सत्येन्द्र गुप्ता, कुलपति डा0 पी0 पी0 ध्यानी, उप-कुलपति प्रो0 डा0 श्रीमति रमा भार्गव, डायरेक्टर- डा0 विपिन सैनी, ओ0एस0डी0- अभिनव भटनागर, रजिस्ट्रार-सुमित चैहान डा0 प्रणव हरी एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे तथा बच्चो का प्रोत्साहन किया।




