हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की द्वारा महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा के नेतृत्व में करवा चौथ उत्सव मनाया गया

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की द्वारा महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा के नेतृत्व में करवा चौथ उत्सव रुड़की स्थित एक होटल में आयोजित किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची ने कहा कि करवा चौथ भारतीय समाज में एक महत्वपूर्ण और पारंपरिक त्यौहार है जो पवित्रता और नारियों के लिए विशेष महत्वपूर्ण हैं इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महानगर महिला अध्यक्षा पूजा नंदा ने कहा कि यह एक दिन का व्रत है जिसमें पत्नी अपने पति की लंबी आयु और उनकी खुशियों की कामना करती है यह व्रत पत्नी का अपने पति के प्रति प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीषा बत्रा और पूजा गुप्ता ने कहा कि यह व्रत भारतीय समाज में पति-पत्नी के बीच एक मजबूत और प्रेम भरा रिश्ता बनाए रखने के लिए विशेष तरीका है,इस वर्ष करवा चौथ क्वीन का ताज पूजा पंवार और द्वितीय पुरुस्कार प्रीति चौधरी को मिला, इस अवसर पर ने पूजा नंदा एवं सभी जजों का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह करवा उत्सव उनके जीवन में हमेशा यादगार रहेगा,कार्यक्रम में पहुंची किरण आहूजा ने कहा कि पूजा नंदा द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें प्रतिभाग करने के लिए महिलाएं बहुत उत्सुक रहती हैं ,किरण ग्रोवर ने कहा कि इस करवा चौथ उत्सव का वह काफी लंबे समय से इंतजार कर रही थी उन्होंने बताया कि इस उत्सव में विभिन्न प्रकार के खेल खिलाए जाते हैं और सबसे सुंदर श्रृंगार करने वाली महिलाओं को कार्यक्रम के जजों के पैनल द्वारा करवा क्वीन चुना जाता है सपना भल्ला ने बताया कि उन्हें हर वर्ष कार्यक्रम में आना अच्छा लगता है क्योंकि पूजा नंदा द्वारा उत्सव को बहुत व्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाता है , कार्यक्रम में महिलाओं ने फिल्मी और पारंपरिक गानों पर खूब नृत्य प्रस्तुत किया, एवं पंजाबी ढोल पर भी महिलाओं ने जमकर नृत्य किया ,कार्यक्रम में महिलाओं ने डांडिया नृत्य भी किया एवं फैशन शो का भी आयोजन किया गया, प्रत्येक प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार पूजा नंदा एवं कार्यक्रम के जजों द्वारा दिया गया, करवा चौथ उत्सव में मंजू पंवार, किरण ग्रोवर, किरण आहूजा, पूजा शर्मा,नीरू वढेरा, मोनिका सैनी, सांची सरीन, मंजू सिंह, आकांक्षा, प्रीति चौधरी, आंचल त्यागी,रीना, उर्मी, बबीता, सोनिया, शिवानी, संध्या, गीता, नीतू, प्रीति, गीता, रेखा, कोमल राज, सरिता, हिमानी, नेहा, कविता, पूनम, श्वेता बजाज, मीनाक्षी, कविता रावत, वाणी, प्रीति चौधरी आदि उपस्थित रहे

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS