रुड़की नगर एवं आसपास के क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध निर्माण का कार्य।

बताते चलें रुड़की शहर एवं आसपास के सटे हुए क्षेत्र में अवैध निर्माण का कार्य इस समय पूरे जोरों पर चल रहा है। और साथ ही साथ देखा जाए तो अवैध निर्माण के साथ-साथ मानको को तांक पर रखकर बेसमेंट की खुदाई का कार्य भी बहुत जोरों शोरों पर चल रहा है। रुड़की नगर से सटे हुए रामपुर तिराहे के समीप इस समय जोरो से निर्माण कार्य चल रहा है। जो की सूत्रों के अनुसार एक समाजसेवी का बताया जाता है। लेकिन अगर देखा जाए तो शायद निर्माण कार्य वैध हो सकता है मगर उसी के साथ-साथ बेसमेंट की खुदाई मानक को तांक पर रखकर बड़े जोरों जोरों से की जा रही है। इस संबंध में विभागीय अधिकारी से बात करने पर मालूम पड़ा कि निर्माण कार्य का तो अप्रूवल लिया हुआ है। लेकिन बेसमेंट की खुदाई का कोई अप्रूवल नहीं है। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया की बेसमेंट का संज्ञान अधिकारियों को नहीं था अब संज्ञान आने के पश्चात जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। और निर्माण कार्य को बंद किया जाएगा। अगर देखा जाए तो रुड़की शहर के अंदर भी बहुत से क्षेत्र में निर्माण कार्य के साथ-साथ बेसमेंट की खुदाई का कार्य जोरों पर चल रहा है लेकिन संबंधित अधिकारी इस और ना तो ध्यान दे रहे हैं और ना ही किसी प्रकार का संज्ञान ले रहे हैं। मामला क्या है समझ से परे है।

इस विषय में ऑथेंटिक अधिकारी को अपनी राय अवश्य देनी चाहिए और इस मामले पर कार्यवाही जरूर होनी चाहिए अब देखते हैं क्या विभाग सोता रहेगा या कार्यवाही होगी भी अगर देखा जाए तो आजकल रुड़की शहर के आसपास एक प्रचलन और शुरू हो गया है जैसे ही कोई व्यक्ति निर्माण कार्य शुरू करता है तो एक बैनर अवश्य लगा लेता है जिस पर लिखा होता है कि नक्शा हरिद्वार विकास प्राधिकरण के द्वारा एप्रूव्ड है मगर सच्चाई कुछ और ही निकलती है। जब कहीं से कोई शिकायत दर्ज की जाती है तो मामला सामने आने पर उस निर्माण कार्य को विभाग की टीम रूकवाती हुई नजर आती है। क्या अब बे खौफ होकर लोग इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं या विभागीय अधिकारी सब कुछ देखते हुए भी आंखें बंद करके बैठे हुए हैं।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS