दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को समय 13:50 पर कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा बताया गया कि आंधी एवं तूफान आने से दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रजवाड़ा फार्म हाउस के पास थाना सिविल लाइन में एक विशालकाय पेड़ गिर गया है जिससे यातायात बाधित हो गया है वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई है फायर यूनिट द्वारा बिना देरी किए हुए घटनास्थल पर पहुंचकर वुडन कटर की सहायता से उक्त विशालकाय पेड़ को टुकड़ों टुकड़ों में काटकर किनारे किया गया बाधित सड़क मार्ग को वाहनों हेतु सुचारू रूप से खोला गया जिससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली एवं फायर सर्विस द्वारा की गई तत्काल कार्रवाई की खुले मन से प्रशंसा भी की मौके पर थाना सिविल लाइन एवं सीपीयू का पुलिस बल भी मौजूद था वादआवश्यक कार्यों के घटना के

संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है

घटना स्थल पर गई टीम का विवरण
1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा

2 चालक नरेंद्र सिंह तोमर
3 फायरमैन प्रमोद लाल
4 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा



























