Latest Update

राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में आज गुरुमन्त्र इन्सीट्यूिट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की के द्वारा कम्प्यूटर कौशल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में आज गुरुमन्त्र इन्सीट्यूिट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की के द्वारा कम्प्यूटर कौशल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गुरुमन्त्र इन्सीट्यूिट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर श्री अंकित गुप्ता एवं डिप्टी डायरेक्टर श्री पार्थो घोष मुख्य अतिथि रहे ।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री प्रवेश त्रिपाठी ने बताया कि कम्प्यूटर विज्ञान के द्वारा प्रदत्त अदभुत उपहार हैं। इसके उपरान्त जी०आई० टी० के डिप्टी डायरेक्टर श्री पार्थो घोष ने जानकारी दी कि फ्रांस और भारत ने मिलकर कम्प्यूटर कौशल विकास के लिए कार्स डिजाइन किया, जिसमें ऑनलाईन विडियो के जरिये प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है। मुख्यत यह कोर्स बेसिक और साइबर सिक्योरटी आदि के क्षेत्र में रूपित किया गया है। इसके पश्चात डायरेक्टर श्री अंकित गुप्ता ने समझाया कि इस कोर्स की अभिकल्पना सर्व समाज को समाहित करने की है। इसके उपरान्त उन्होने छात्र / छात्राओं के साथ प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संवाद स्थापित किया।
कार्यक्रम के अन्तिम चरण में अध्यक्षीय उदबोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ० तीर्थ प्रकाश ने विचार व्यक्त किया कि आज के युग में कम्प्यूटर प्रशिक्षित व्यक्ति ही सर्वसमर्थ है। जीवन के हर दैनिक कार्य जैसे बिल भरना से बैकिंग आदि तक सभी संवेदनशील क्षेत्रो का अनिवार्य अंग हैं। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिये जी०आई० टी० के डायरेक्टर श्री गुप्ता ने दीवार घड़ी भेंट की। प्राचार्य महोदय ने आमंत्रित अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया इस अवसर पर डॉ० दीपा शर्मा, डॉ० प्रज्ञा राजवंशी, डॉ० कलिका काले, श्रीमती सरमिष्ठा, श्रीमती गीता जोशी, श्री फैजान अली, श्री सूर्याप्रकाश, रोहित आदि मौजूद रहें।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS