Latest Update

दुबई पहुंचे सीएम धामी, निवेशकों से करेंगे मुलाकात

देहरादून। दिसंबर में होने जा रहे इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को दुबई पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

सीएम धामी दुबई और अबूधाबी में निवेशकों से मुलाकात करेंगे। बता दें दुबई दौरे पर सीएम धामी के साथ शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद हैं। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सीएम देश के साथ ही विदेशों मे भी रोड शो करेंगे।

बता दें पूर्व में सीएम धामी लंदन दौरे पर थे। वहीं सोमवार को सीएम धामी दुबई पहुंच गए हैं। 17 अक्टूबर को सीएम धामी दुबई में बड़े औद्योगिक घरानों से वन टू वन निवेश को लेकर बातचीत करेंगे।

बातचीत के बाद शाम को दुबई में रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा। जबकि 18 अक्टूबर को सीएम अबूधाबी में इसी तरह निवेशकों के साथ उत्तराखंड में निवेश को लेकर बातचीत करेंगे। प्रदेश केबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद है। 

लंदन में आयेजित हुए रोड शो से निवेशकों के रुझान के प्रति सरकार काफी उत्साहित है। लंदन और बर्मिंघम में सरकार ने कुल 19,500 करोड़ रुपये के निवेश पर करार किया था। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए अब तक कुल 40 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हो चुका है। लंदन, बर्मिंघम और दिल्ली में हुए रोड शो में निवेशकों के साथ निवेश पर करार किया गया। सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट के लिए 2.50 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। इन्वेस्टर्स समिट से पहले लगभग 30 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की रणनीति बनाई गई है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS