Latest Update

हरिद्वार पंतजलि, पतंजलि विश्वविद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन • देश की रक्षा हेतु वीर शहीदों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया: प्रो0 महावीर जी

हरिद्वार, 14 अक्टूबर। पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में ‘मेरी माटी मेरा देश’कार्यक्रम के अर्न्तगत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रति-कुलपति प्रो0 महावीर जी ने कहा कि देश की रक्षा हेतु वीर शहीदों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने देश पर मर मिटने वाले वाले वीर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में सभी शिक्षकगणों एवं छात्र/छात्राओं एवं स्वयंसेवकों ने देश की अखंडता, सद्व्यवहार, पर्यावरण संरक्षण, व्यक्तित्व निर्माण एवं सुसंस्कार युक्त जीवन के लिए पंच प्रण प्रतिज्ञा भी ली। कार्यक्रम के अर्न्तगत एन.एस.एस. वाटिका में 50 से अधिक प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया, उप-कुलसचिव डॉ. निर्विकार, परामर्शदाता प्रो. के.एन.एस. यादव, वि.वि. के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव के साथ-साथ समस्त संकायों के संकायाध्यक्ष एवं शिक्षकगणों, शोधार्थियों, छात्र/छात्राओं सहित शिक्षकेत्तर कर्मयोगियों की भी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. बिपिन कुमार दूबे, डॉ. वैशाली गौड़, डॉ. शिव कुमार सहित अनुशासन समिति के सदस्यों के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS