
दिनांक 02-10-2023 को विद्यालय में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस को धूमधाम से मनाया गया ok। प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी एवं समस्त अध्यापिकाओं द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की फोटो पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रबंधक जी, प्रधानाचार्या जी एवं समस्त अध्यापिकाओं , छात्राओं द्वारा रामधुन गायी गई। महात्मा गांधी जी के चरित्र चित्रण पर नाटक प्रस्तुत किया । तथा गांधी जी पर लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर भाषण भी दिया । प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को (B certificate) देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी,राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा, समस्त अध्यापिकाएं एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा श्रमदान भी किया तथा स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस अवसर पर समस्त अध्यापिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।