![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2023/09/Jhalak-Classified-06.08.2023_page-0010_1gggvvg.jpg)
प्रदेश के युवाओं को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के प्रयास में राजकीय महाविद्यालय मंगलौर और अजीम प्रेमजी फॉउन्डेशन, रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में आज नशा मुक्ति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला के आरम्भ में संयोजक डॉ० अनुराग द्वारा मास्टर ट्रेनर कु० प्राची एवं आनन्दिता का स्वागत किया। इसके उपरान्त मास्टर ट्रेनर द्वारा नाटिका के माध्यम से नशा एवं नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों पर रोशनी डाली गयी। इसके बाद मास्टर ट्रेनर आनन्दिता ने सभी छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाकर व्यसनों से दूर रहने का प्रण दिलाया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य डॉ० डी०एस० नेगी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अज़ीम प्रेमजी फॉउन्डेशन की प्रशंसा की तथा दोहराया किं समस्याओं से भागकर उनसे बचा नहीं जा सकता, अपितु उनका सामना करने से ही समाधान होता है।इस कार्यक्रम में डॉ० तीर्थ प्रकाश, डॉ० प्रज्ञा राजवंशी, डॉ० दीपा शर्मा, श्री प्रवेश त्रिपाठी, श्रीमती सरमिष्ठा देवी, श्रीमती गीता जोशी, श्री फैजान अली, श्री सूर्य प्रकाश, श्री रोहित का विशेष योगदान रहा। इस कार्यशाला को सफल बनाने में अमित, सोनिया, मो० समीर, असजद महवीश आदि सभी छात्र / छात्राओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही।