आज *विशंभर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस*, संचालित *रूप चन्द शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट* ने *भगवान विश्वकर्मा जी* के *जन्मदिवस* पर संस्थान में पूजा अर्चना व विधि विधान से *हवन* का आयोजन अपने सभी *अध्यापक -अध्यापको* एवं छात्राओं के साथ मिलकर *बड़ी धूमधाम* के साथ आयोजित किया।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि आज के दिन भगवान विश्वकर्मा जी का जन्म दिवस हमारी सृष्टि पर बनाया जाता है जितनी भी प्रयोगशालाएं हमारे संस्थान में है उन सब के उपकरणों की पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ उन उपकरणों पर तिलक किया जाता है।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे संस्थान में आज के दिन भगवान विश्वकर्मा जी की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रचलित कर विद्यार्थियों के साथ पूजा अर्चना की गई।इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि तकनीकी पाठ्यक्रम के एवं पैरामेडिकल की प्रयोगशालाओं में सभी उपकरणों की पूजा की गई साथ ही उपरोक्त सभी पाठ्यक्रमों की अध्यापक अध्यापिकाओं वह छात्रों ने हसूउलआस के साथ भगवान विश्वकर्मा जी का जन्म दिवस संस्थान परिसर में आयोजित किया उसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार, सुधीर सैनी, जितेंद्र रावत, डॉ ममता, डॉक्टर जी एल लंबा ,डॉक्टर कनिका, दिवाकर जैन, विशाल सैनी, सुनील चौहान कुमारी शबनम, आबाद अहमद आदि अध्यापक अध्यापक रहे।