दिनांक 16-09-2023 को मा0 मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के शुभ जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बाजूहेडी में स्थित हरिद्वार विश्वविद्यालय, (भूतपूर्व रूड़की कालेज आॅफ इंजिनियरिग) रूड़की के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सत्येन्द्र गुप्ता, उप-कुलाधिपति श्री नमन बंसल कुलपति डा0 श्री पी0पी0 ध्यानी, उप-कुलपति डा0 रमा भार्गव एवं रजिस्ट्रार लेफ्टिनेन्ट सुमित चौहान जी के द्वारा किया गया। रक्त दान शिविर का संचालन डा0 कटारिया एवं सिविल हाॅस्पिटल, रूड़की के सहयोगी कर्मचारियों के द्वारा किया गया। शिविर में छात्रों, स्टाफ तथा शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं लगभग 50 यूनिट का रक्तदान किया गया।हरिद्वार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सत्येन्द्र गुप्ता ने रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए छात्रो को प्रोत्साहित किया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमो में अपना सहयोग प्रदान करें। जिससे जरूरत मंद लोगो को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर संस्था निदेशक डा. विपिन सैनी, डा. यशवीर सिंह, अभिनव भटनागर आदि मौजूद रहे।