Latest Update

रक्तदान_महादान

आज रामनगर कोर्ट के अधिवक्ता एड० शाहिद हसन द्वारा किसी अज्ञात पीड़ित व्यक्ति को प्लेटलेट्स दान की गई डेंगू के मौसम में अक्सर ऐसे लोग पीड़ित लोगों के लिए मसीहा बनकर आते है इसी मौके पर शाहिद भाई का कहना है की जीवन में कोई रिश्ता किसी से हो या न हो परंतु इंसानियत का रिश्ता सदैव सबसे रहता है और रहना चाहिए हम सभी एक दूसरे से परस्पर जुड़े हुए है

इसलिए जहा डेंगू जैसी महामारी का दौर चल रहा है ऐसे में जात पात धर्म से ऊपर उठकर एक दूसरे की मदद जरूर करे और हमे हर 3 या 4 महीने बाद सभी को रक्तदान करना चाहिए इस अवसर पर उनके मित्र एड० समीर जाफरी, शिवम गोयल(विधायक मीडिया प्रभारी) जी उन्हें उनके प्रथम रक्तदान पर प्रोत्साहित एवं प्रशंशा की।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज