
रुड़की। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने अपने संघ रत्न आरके दत्त की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 55 रक्तदातओं ने रक्तदान किया। सीएमओ डॉ.मनीष दत्त ने भी अपने दिवंगत पिता और संघ रत्न की जयंती पर रक्तदान किया।
सीएमओ डॉ. मनीष दत्त के पिता आरके दत्त उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारी रहे हैं। शिविर का शुभारंभ सीएमओ डॉ. दत्त ने फीता काटकर किया। महासंघ से जुड़े कई लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुधीर पंवार, अशोक कालरा, दिनेश लखेड़ा आदि मौजूद रहे।
