
भगवानपुर । उपजिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की की टीम के साथ इकबालपुर व जहाजगढ़ के समीप आठ कोल्हुओं को प्रदूषण फैलाए जाने पर सील कर दिया। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि इन सभी कोल्हुओं में प्लास्टिक कचरा जलाकर गुड बनाया जा रहा था।
जिससे आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने की। जिस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष कुमार, डॉ अजीत, नायब तहसीलदार अनिल कंबोज, कानूनगो सोमपाल सिंह के साथ मिलकर छापेमारी की गई है। जिसमें आठ कोल्हुओं में प्लास्टिक जलाकर गुड़ बनाते पकड़ा गया। टीम ने इन्हें सील कर दिया।
