रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत साइकिल वितरण के एक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13 सितंबर को किया जिसमे 22 छात्राओं को साइकिल और एक ट्राइसाइकिल नि:शुल्क भेंट की गई, जिससे छात्राओं का स्कूल ट्यूशन जाने का समय बच सके अर्थात रोटरी क्लब ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।जोन 15 के असिस्टेंट गवर्नर dr करण सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एक ट्राइसाइकिल विकलांग महिला को और 22 साइकिल छात्राओं को नि:शुल्क भेंट की गई।साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।सभी छात्राओं ने क्लब का आभार व्यक्त किया।यह आयोजन अध्यक्ष वैभव सिंह जी के निज निवास स्थान पर किया गया।वैभव सिंह ने साइकिल बांटने का उद्देश्य में कहा कि साइकिल मिलने से बालिकाओं को स्कूल आने जानें मे समय की बचत होगी ।कोषाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, रो पी.के. गुप्ता, रो पियूष गर्ग, रो सोमन करमाकर, रो सतीश गर्ग, रो अचल मित्तल, रो. नीता, रो संगीता, रो दीपक शर्मा, रो वर्णित, सविता सिंह अंजलि,रमा,वंदना,दीप्ति, दिनेश सैनी, अरुणिमा और सचिव प्रीति उपस्थित रहे।




