
दिनांक 06 सितम्बर 2013 को ज्ञानदीप पब्लिक हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अभिभावकों ने अपने नन्हें- नन्हें बच्चों को कृष्ण-राधा की वेशभूषा में तैयार कर विद्यालय में भेजा | इन छोटे-छोटे बच्चों के सुंदर आकर्षक तथा मनमोहक स्वरूप को देखने के लिए समस्त देवी देवता स्वयं उनके दर्शन के लिए लालायित है। ज्ञानदीप के प्रांगण में इन छोटे-छोटे बालक तथा बालिकाओं द्वारा कृष्ण तथा राधा का अभिनय करके सबका मनमोह लिया।
प्रबंधक श्री वासुदेव पंत प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा पंत ने सभी अभिभावको तथा बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कंक्षाध्यापिकाओं को भी धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले अध्यापिकाओं में मोनिका, सुषमा, रंजीता, पारुल, मीनाक्षी राखी, ज्योति, शिखा, सुकृति, गीता, नेहा, दीपिका बया, इन्दुदी पिका ध्यानी वन्दना, वन्दना सैनी तथा उप प्रधानाचार्य आरती रावत ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया
