Latest Update

जय जय श्री राधे जय जय श्री कृष्णा
कृस्णाय वासु देवाय देवकीनंदनाय च॥
नंद गोप कुमाराय गोबिन्दाय नमो नमः॥
स्नेह निमंत्रण
6/9/2023
दिन बुधवार को पन्चशील मन्दिर में जनमास्टमी मनाई जाएगी इस बार बड़ा अच्छा संयोग बन रहा है जो भगवान कृष्ण जीके जन्म समय में था वही योग बन रहा है
अस्टमी तिथि
बुधवार का दिन
रोहिणी नक्षत्र
बव करण वर्तमान में रहेगा
इस बार बड़ा सुन्दर कार्यक्रम रखा गया है भजन संध्या
सुन्दर झांकियां सुन्दर सजावट
रात्रि 12बजे भगवान श्री कृष्ण चन्द्र का जन्मोत्सव बिधिवत पूजन स्नान आदि उपरान्त आरती प्रसाद वितरण होगा अतः आप से बिनम्र आग्रह है कि इस पावन अवसर सपिवार अवस्य पधारें
आचार्य ओमजी जी वैदिक पन्चशील मन्दिर
9412904343
9758620055
विशेष निवेदन पन्चशील मन्दिर समिति रुड़की

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज