Latest Update

धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व, बाजारों की गिफ्ट गैलरी में लोगों की लगी रही भीड़ 

हरिद्वार/रुड़की । भाई-बहन के प्यार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर भारी उत्साह देखने को मिला। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी और माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना की। साथ ही रक्षा का वचन भी लिया। भाइयों ने बहनों को उपहार दिया साथ ही बहनों को रक्षा का वचन भी दिया। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर भाई-बहनों में भारी उत्साह नजर आया। घरों में सुबह के समय परंपरा के मुताबिक पूजा अर्चना की गई। दरवाजों की चौखट पर राम-राम, राधा-कृष्ण एवं शुभ-रक्षाबंधन जैसे शुभ शब्द लिखे। इसके बाद बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। उनके माथे पर तिलक किया। उनकी आरती करते हुए लंबी आयु कामना की। इस दौरान बहुत सी बहने रक्षाबंधन त्योहार पर अपने भाई को राखी बांधने अपने मायके पहुंची थी। जबकि कुछ भाई भी अपनी बहनों से राखी बंधवाने उनके ससुराल पहुंचे थे। कुछ भाई बहन एक-दूसरे से दूर होने के कारण रक्षाबंधन के त्योहार पर एक दूसरे से नहीं मिल सके। ऐसे बहुत से भाई बहनों ने वीडियो कॉल के माध्यम से रक्षाबंधन के त्योहार की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। रक्षाबंधन के पर्व पर भाई द्वारा बहनों को गिफ्ट देने का चलन भी चल पड़ा है। जिसके चलते रुड़की के बाजारों की गिफ्ट गैलरी में लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर मिठाई की दुकानों पर भर सुबह से ही लोगों की जमकर भीड़ देखी गयी। राखी बांधने के दौरान बच्चों में सेल्फी लेने का क्रेज दिखा। ज्वालापुर,कनखल, शिवालिक नगर, भगवानपुर,लक्सर,खानपुर,सुल्तानपुर , झबरेड़ा, मंगलौर, पिरान कलियर,इमलीखेड़ा,बुग्गावाला,डाडाजलालपुर,कटारपुर,रायसी,पथरी,औरंगाबाद,रोशनाबाद,लंढौरा, धनौरी, बहादराबाद, धनपुरा, श्यामपुर, सुभाष गढ़, खानपुर, चौल्ली, पुहाना, चुडियाला, हद्दीवाला, पतंजलि योग पीठ, ढंडेरा, रामपुर, पाड़ली, लखनौता, गुरुकुल नारसन आदि सभी क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS