Latest Update

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनके जन्मदिन पर याद किया गया

रूडकी। आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के जन्मदिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की द्वारा सदभावना दिवस के रूप में एक कार्यक्रम श्री मोहन नारायण सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित किया। कार्यक्रम में सभी कांग्रेस जनों द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि स्व० राजीव गाँधी ने देश की तरक्की एवं मजबूती के लिए असाधारण योगदान दिया। उनके द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अतुलनीय विकास की पहल की और आज भारत सूचना प्रौद्योगिकी में विश्व में प्रथम पायदान पर है। राजीव गाँधी द्वारा पंचायती राज एक्ट, युवाओं को मतदान के लिए 18 वर्ष, औधोगिक प्रगति के लिए प्रोत्साहित करने, भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए पड़ौसी देशों को सैन्य मदद करने जैसे सराहनीय कार्य करने के सदैव याद किया जाएगा। राजीव गाँधी ने गांव और गरीब को सीधे सरकार से जोड़ने का काम किया। पूर्व मंत्री राव शेर मौहम्मद ने कहा कि राजीव गाँधी के बलिदान को भूलाया नहीं जा सकता है उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है। कलियर विधायक हाजी फुरकान ने कहा कि राजीव गाँधी सच्चे भारत रत्न थे जिन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के साथ साथ गाँव के विकास के लिए काम किया। हमारी सच्ची श्रद्धांजलि उनके बताए मार्ग पर काम करना ही होगी ताकि हम समाज के सबसे कमज़ोर तबके के लिए काम करें। डाक्टर शयाम सिंह नागयान ने कहा कि हम सब एकजुट होकर आगामी चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करें ताकि राजीव गाँधी के सपनों का भारत बनाने के काम को आगे बढ़ाया जा सकें। श्री गोपाल नारसन ने कहा कि राजीव गाँधी वास्तव में गरीब और युवाओं के नेता थे और आज उनके द्वारा किए गए सूचना प्रौद्योगिकी के कारण करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल रहा है। गौरव चौधरी पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि राजीव गाँधी के काम उन्हें सदियों तक हमारे बीच रखेंगे तथा कहा कि हमें संगठन की मजबूती के लिए काम कर कांग्रेस की सरकार लाने के लिए काम करना चाहिए। इस अवसर पर आशीष सैनी, अनिल पुंडीर,हेमेंद्र चौधरी, सुधीर शांडिल्य, मंजू कश्यप आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नीरज सैनी,मुल्की राज सैनी,गौरव प्रधान ,भूषण त्यागी , अनिरुद्ध पुरी, राहुल सैनी ,मदनपाल बढ़ाना ,वीरेंद्र कुमार शर्मा ,अभिमन्यु वत्स ,विजयपाल ,दीपचंद सैनी ,कुर्बान मास्टर, गोपाल नारसन, मुनेश त्यागी डॉक्टर अफजाल ,नरेंद्र कुमार रोड अजय चौधरी, हिफाजुल रहमान ,अनिल पुंडीर योगेश धीमान, प्रणय प्रताप सिंह, नीरज अग्रवाल ,राव शाहनवाज ,मोहित सैनी, दीपक सैनी ,राजवीर सिंह ,मोनू हिफाजुल रहमान अश्वनी छाबड़ा, एडवोकेटमदनलाल, अरशद अली सरफराज अली, मो.कुर्बान इरफान चिंटू त्यागी जसवीर सिंह फौजी, मो.कादिर ,जसविंदर सिंह एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। संचालन संजय शर्मा एडवोकेट ने किया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS