भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की में पोषक क्षेत्र में एक जागरूकता टॉक कराई। शिशु के पोषण का आहार, मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार ये मुख्यत: बात बताते हुए संयुक्त निदेशक सिविल अस्पताल डॉक्टर कमल सिंह ने अस्पताल में गर्भवती महिलाओ को स्तनपान के लाभो के बारे में विस्तृत जानकारी दी।डॉक्टर्स ने अस्पताल में उपस्थित महिलाओ को 0 से 6 माह तक के शिशु को केवल मां का दूध पिलाने के लिए प्रेरित किया । मां का दूध शिशु के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि स्तनपान बाल स्वास्थ्य और जीवन बचाने के लिए सबसे प्रभावी तरीके में एक है।इस अवसर पर डॉक्टर्स वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ अर्चना सिंह, अमिता पुंडीर, लता जी, सुभांसी और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थय परामर्शदाता दीपा चौहान जी ने अपनी ओर से स्वास्थय जानकारी सबको दी।शाखा के अध्यक्ष नीरज मित्तल जी ने संयुक्त निदेशक कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कमल सिंह जी का अभिनंदन किया और उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया। अनुपमा मित्तल, सुगंध जैन, सविता सिंह,आभा गर्ग,अरुणा मित्तल, विमलेश गिरी, संजय मित्तल और अंत में सचिव प्रीति ने सभी का आभार जताया।