
बैंक ऑफ बड़ौदा मालवीय चौक एवं रुड़की सेंटर के तत्वाधान में दिनांक 20/7/ 20 23 शाखा ने बैंक के 116 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत कैंटोनमेंट बोर्ड स्कूल लालकुर्ती छावनी,रुड़की में बच्चों को पढ़ाई से संबंधित पढ़ने व खेलने के लिए खेल के सामान एवं स्टेशनरी हैंपर आदि वितरण का आयोजन बैंक द्वारा किया गया वह साथ ही साथ शाखा ने वृक्षारोपण आदि का कार्य की किए| !
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विशाल सारस्वत मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रुड़की, श्री नेत्रमणि क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून सुभाष जाटव वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मालवीय चौक श्री मोहित कुमार मुख्य प्रबंधक रुड़की मुख्य शाखा श्री अश्वनी कुमार वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जादूगर रोड रुड़की अब्दुल कादिर हर्ष गोयल नेहा सिंह अमित कुमार मनोज कुमार आदित्य कुमार शिवा भगत मोंटी बेनीवाल एवं प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा

इसी के तहत शाखा की ग्राहक जनों वह मीटिंग के सहयोगियों ने अपने विचार रखे वरिष्ठ शाख प्रबंधक सुभाष जाटव ने बैंक के प्रोडक्ट्स व बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सभी से बैंक से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने मैं सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया जिससे शाखा में बैंक के व्यवसाय मैं बढ़ोतरी हो सके और अंत में सभी उपस्थित जनमानस को धन्यवाद दिया किया
