
आज रोटरी क्लब रुड़की आरसीसी की ओर से उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झबरेड़ा के पूर्व विधायक और भाजपा उपाध्यक्ष देशराज कर्नवाल रहे उन्होंने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि हरेला के माध्यम से हम अपने पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को दिखा सकते हैं हरेला का अर्थ है” हरि-भूमि” जो प्रकृति के साथ मिलने वाली सजीवता और समरसता को दर्शाता है इस अवसर पर रोटरी आरसीसी अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि हरेला उत्तराखंड का प्रमुख त्यौहार है जो प्रकृति की सुंदरता को मान्यता देता है और प्रदूषण के खिलाफ प्रकृति की जीत को दर्शाता है यह प्रतिवर्ष ग्रीष्म ऋतु के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि यह पर्व उत्तराखंड राज्य के लोगों की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को बताता है इस दिन लोग अपने घरों को भगवान बजरंगबली के लिए सजाते हैं और उन्हें पौधों और फूलों से सजाते हैं रोटेरियन वीके शर्मा ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि हमें पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए और प्रदूषण को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता फैलानी चाहिए , भाजपा उपाध्यक्ष देशराज करणवाल ने पूजा नंदा को सर्वश्रेष्ठ रोटरी आरसीसी का अवार्ड मिलने पर बधाई दी, रोटेरियन वीरेंद्र जैन ने कहा प्रदूषण जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय संकट ना केवल हमारे वर्तमान की समस्याएं हैं बल्कि यह हमारे भविष्य की भी समस्याएं हैं इनका एकमात्र उपाय वृक्षारोपण हैं रोटेरियन राजेश चंद्रा ने कहा कि हरेला के महत्व को हमें समझना चाहिए और इसे अपनी आदतों में शामिल करना चाहिए वृक्षारोपण करने वालों में सुभाष सरीन, वीके शर्मा, वीरेंद्र जैन ,राजेश चंद्रा, पंकज नंदा, पूजा नंदा, गगन सरीन, शिवम पूनम,परीक्षित आदि उपस्थित रहे