
सारिका Saini जी का ग्रह मंत्रालय में Deputy central
intelligence officer (DCIO) in Intelligence
Bureau (IB) में चयन हो गया है समस्त भारत में मात्र 10
vacancy में 8 वा आया है।कुछ महीने पहले IES (Indian engineering services मे समस्त भारत में 35 वा नंबर आया था। विषम परिस्थिति (मम्मी पापा के देहान्त ) में भी धैर्य और साहस का अदभुत परिचय देते हुए गाँव रशीदगढ़ जिला शामली की बेटी सारिका ने गर्व से पूरे थानाभवन क्षेत्र का सिर ऊंचा कर दिया।