Latest Update

*संत निरंकारी मिशन की ब्रांच रूड़की में राहत बचाव कार्य*

रूडकी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रूड़की क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त प्रभावित एवं विस्थापितो के लिए राहत सामग्री वितरित की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के कहने पर और ज़ोनल इनचार्ज हरभजन सिंह एवम ब्राच मुखी जगदीश चंद्र के दिशा निर्देश पर संत निरंकारी मिशन की ब्राँच रूडकी के सेवादारों ने अहम भूमिका निभाते हुए रविवार को 6 टन सूखे राशन के 400 पैकेट बाढ़ग्रस्त एवं जरूरतमंद लोगो को घर-घर जाकर वितरित किये। इनमें प्रभावित बाढ़ग्रस्त रामपुर’सुनेहरा’ सेखपुरी’ कृष्णा नगर ‘ खंजरपुर’ शेरपुर’ पनयाला’ पाडली गुज्जर’ आदि इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने कहा कि संत निरंकारी मिशन मानवता के कल्याणार्थ हेतु सदैव ही तत्पर रहता है। विषम परिस्थितियों मे भी मिशन के सेवादारो ने दिन रात अपनी सेवाओ को निभाया है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज