
सेवा में
श्री पुष्कर सिंह धामी जी

माननीय मुख्यमंत्री

उत्तराखंड सरकार

विषय –: हरिद्वार जिले में आई भीषण आपदा के संदर्भ में ।

मुख्यमंत्री जी । जैसा कि आपको विदित ही है और आपने स्वयं धरातलीय निरीक्षण करके देखा भी है कि हरिद्वार जिला इस वक्त प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से जूझ रहा है। यहां अधिकांश गांव जल भराव से ग्रसित हैं वहीं सबसे महत्वपूर्ण विषय यह कि किसानों का तो सबकुछ इस आपदा में लुट गया है न खेती बची है न खाने को कुछ और न ही आशियाने बचे हैं ।

आपदा के इस दर्द को खुद अपनी विधानसभा में गांव गांव जाकर देख रहा हूं । किसानों की आंखों में आंसू, दिल में एक टीस और मन में एक भय व्याप्त है ।
खानपुर विधानसभा के बांगर से लेकर खादर तक स्थिति भयानक है । न जाने कितने दिन इस आपदा से उभरने में लगेगा।

माननीय मुख्यमंत्री जी । मैं इन आपदाग्रस्त इलाको में दिन रात दौरा कर रहा हूं यहां सैकड़ों गांवों का संपर्क शहरो से कट गया है । जहां भी जाता हूं बस पीड़ा, दुःख और दर्द की आवाजें ही सुनाई पड़ती हैं ।

माननीय मुख्यमंत्री जी अब इस पूरे क्षेत्र के लोगो को दुबारा से हौसला देना होगा उन्हे त्वरित राहत देनी होगी।
मेरा आपसे निवेदन है कि
1– हरिद्वार जिले को त्वरित आपदाग्रसित जिला घोषित किया जाए।

2–यहां प्रभावित किसानों को त्वरित विशेष राहत पैकेज की व्यवस्था की जाय।

3– किसानों के सभी प्रकार के ऋण माफ कर दिए जाएं।

4– किसानों को त्वरित मुआवजा दिए जाने के संबंध में चिन्हिकरण शुरू किया जाय।
5–किसानों के बिजली और पानी के बिलों को माफ किया जाय।

6- सभी किसानों को एक समान मुआवज़ा प्रति बीघा जारी किया जाये अन्यथा भविष्य में ग़रीब किसान भ्रष्टाचार का शिकार हो जायेगा।

माननीय मुख्यमंत्री जी । मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप हरिद्वार के किसानों की पीड़ा को अंतर्मन से महसूस करते हुए त्वरित इस दिशा में कार्य प्रारंभ करने की कृपा करें।
*कृपया सहयोग हेतु ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें
उमेश कुमार
जनता विधायक
खानपुर विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार।