बटालियन के एल्यूमिनी कैडेट एसयूओ रजत बोरा का भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है । रजत बोरा भारतीय वायुसेना अकैडमी, हैदराबाद में 03 जुलाई को ट्रेनिंग हेतु पहुंच जाएंगे । रजत बोरा एक फौजी परिवार से आते हैं और इनकी तीसरी पीढ़ी भारतीय सेना में अब अपनी सेवा देगी । इनके दादा स्वर्गीय पान सिंह बोरा कुमाऊं रेजिमेंट से ऑर्डिनरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त थे, वहीं इनके पिता नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह बोरा, आर्मी मेडिकल कोर से सेवानिवृत्त है । एसयूओ रजत बोरा डीएवीपीजी कॉलेज, रुड़की से वर्ष 2019 में बीएससी पास करके रिलायंस कंपनी में सिक्योरिटी अधिकारी के पद पर सूरत गुजरात में तैनात थे । एनसीसी कैडेट रहते समय इन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर बडे अच्छे कैंपों में प्रतिभाग किया जिसमे पैरा बेसिक कैंप, आगरा में इनके द्वारा ट्रेनिंग के दौरान 10000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट द्वारा जम्प किया गया । अपने परिवार में छोटा होने के बावजूद यह अपने मां-पिता के बहुत लाडले थे परंतु इनका शुरुआत से ही सेना के प्रति आकर्षण बना रहा जिसकी बदौलत आज इन्हें इनकी यह मंजिल प्राप्त हुई । इनकी माताजी श्रीमती दया बोरा ग्रहणी है व बड़े भाई अमित सिंह बोरा होटल मैनेजमेंट कोर्स करके जयपुर के पंच सितारा होटल में कार्यरत है । एनसीसी में इनका चयन प्री थल सेना व प्री गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भी हुआ था । आज बटालियन में आयोजित एक कार्यक्रम में कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा इन्हें इनकी उपलब्धि पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई व अन्य कैडेट्स के लिए एक प्रेरणा स्रोत बताया । बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भारत क्षेत्री द्वारा इनके पिता से दूरभाष पर बात करके उन्हें शुभकामनाएं दी गई व भारतीय वायुसेना में इनका चयन समस्त परिवार के लिए गौरवशाली पल बताया गया । आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक श्री रवि कपूर का विशेष योगदान रहा । इस दौरान सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, बीएचएम राजेश सिंह, सूबेदार लखपत सिंह बिष्ट, संदीप, प्रदीप, राजवीर, सुनील, अश्वनी, विमल, पुरुषोत्तम, अनुज, रविंदर इत्यादि उपस्थित रहे ।




























