Latest Update

लावारिस हालत में घूम रही बच्ची को पुलिस ने किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द

*लावारिस हालत में घूम रही बच्ची को पुलिस ने किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द* परिजनों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस टीम की की गई सराहना* 

कोतवाली गंग नहर –

दिनांक 28.06.2023 को चेतक 46 कर्मगण हे0का0 रघुवीर व का0 अजय बिष्ट को एक बालिका जिसकी उम्र लगभग 04 वर्ष, बिटी गंज गुरुद्वारा के पास लावारिश घूमती हुई मिली जो अपना नाम सृष्टि और गांव टांडा बता रही थी। तथा अपने माता पिता का नाम नहीं बता पा रही थी, जिसे पुलिस द्वारा चौकी बीटी गंज थाना गंगनहर पर लाया गया।बच्ची को उसके माता पिता तक पहुंचाने में पुलिस के सामने एक चुनौती बन गई थी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से उक्त बच्ची के फोटोग्राफ शेयर कर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बच्ची श्रीमती ममता पत्नी लोकिन सिंह निवासी ग्राम टांडा थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार की है।तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त बच्ची के माता पिता को थाने पर बुलाया गया। थाने पर आई बच्ची की माता श्रीमती ममता ने बताया कि हम रैली में आए हुए थे अचानक बच्ची हमसे बिछड़ गई थी हमने ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन हमें नहीं मिल पाई lअपनी बच्ची को सकुशल मिल जाने पर उसके परिजनों का खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।समस्त जानकारियां तस्दीक कर बच्ची को सकुशल उसके माता के सुपुर्द किया गया।बच्ची को सकुशल बरामद करने में बच्ची की माता व क्षेत्र की जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की गई।

*पुलिस टीम* 

1 अ0नि0 जयवीर सिंह रावत

2 हे0का0 165 रघुवीर सिंह

3 का0 1570 अजय बिष्ट

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS